वीमा क्या है ? What is Insurance?
वीमा क्या है ! Insurance Kya Hai? मुझे लगता है कि आप इस Bima शब्द से भलि भाति परिचित है इन्सुरेंस क्या है ! आज की इस लेख से मै ये साफ करने कि कोशिश कर रहा हु कि आप अच्छि तरह से जान पाये कि वीमा क्या है? Bima Kya Hai?
वैसे मुझे वीमा (Insurance) के बारे मे इतना जानकारि नही है लेकिन मैंने आज कि पोस्ट मे यही Topic लाया है ! अगर आपको ये लेख पढ़कर अच्छा लगे तो Comment मे जरुर बताईये !
वीमा क्या है ? What is Insurance?
“वीमा” ये एक ऐसी Agreement है जिसमे हम सब एक वीमा कम्पेनि Insurance Company को कुछ राशि या पैसे (Premium) देते है सलाहाना (Yearly) ! हम जिस चीज कि वीमा करते है अगर उस चीज कि हानि हो तो उसके बद्ले हमे पैसे देते है !

Insurance Kya Hai? Insurance Kaise Aur Kyu Karte Hai.
मान लीजिये कि आपने अपनी कुछ किमती चीज कि वीमा करवाया है ! जैसे कि आपकी Car, Bike, Home, Shop, Mobile, Health, Life ETC. ऐसे बहुत सी चीजे है जिसका आप वीमा Insurance करवा सकते है ! वीमा करते ही आपको पैसे (Premium) देना है Insurance Company को जिससे उस चीज कि हानि होने पर Insurance Company आपको उसका पैसा देंगे !
ये एक प्रकार का ठेका होता है जिसे हम अपनि वीमा करके अपने साथ होने वालि हानि को एक वीमा कम्पेनि को Transfer कर देते है ! अगर हमारे साथ कुछ दुर्घट्ना ( Accident ) हो और उस दुर्घट्ना से कुछ हानि (Loss) हो तो उस हानि का भरपाई करेगा ! उसके लिये हमे सलाहाना कुछ पैसे देने पढ़्ते है !
आज कि इस भाग दौड़ और भीड़ मे सभी अपने अपने काम पर वस्त रहते है ! कब क्या हो जाये किसी को पता नही है अगर ऐसे वक़्त पर हमारे साथ कुछ दुर्घटना हो जाये तो शायद ही हम उस हानि को सह पायेंगे ! इसलिये ऐसे हानि से बचने के लिये वीमा करना बहुत ही जरुरी है !
अगर हम वीमा करते है तो होने वाले हानि से बच सक्ते है ! इसलिये वीमा करना चाहिये !
वीमा मे सलाहाना कितना पैसा देना पढ़ता है ?
इसके लिये आपको अपने वीमा एजेन्ट Insurance Agent से बात करना पढ़ेगा ! मेरे हिसाब से ये वीमा प्लान Insurance Plan पर रह्ता है ! आपको कितना साल के लिये वीमा करना है ! आप उस चीज कि हानि होने पर कितना पैसा लेना चाह्ते है ये सब देखते हुए आपको सलाहाना कितना पैसा देना पढ़ेगा निर्धारित किया जाता है ! इसके बारे मे आपको आगे विस्तार मे बताऊंगा !
आगे भी इसि तरह मै आपके लिए वीमा के बारे मे बहुत सारे जानकारि लाने वाला हु ! अगर आपको ये जानकारि अच्छा लगा है या इस्से Related कुछ और जानकरी चाहिये तो Comment मे बताइये !